
पटना 08 अक्टूबर।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों गठबंधनों की अपने-अपने घटक दलों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है। एनडीए और महागठबंधन में विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।
एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी -रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे को लेकर अपनी-अपनी माँगें रखी हैं, जिसके कारण अंतिम निर्णय में देरी हो रही है।
भाजपा की ओर से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक पटना में प्रदेश मुख्यालय में हुई। बैठक में पार्टी के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जेसवाल के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बैठक में भाजपा ने 100 से अधिक सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। अब उम्मीदवारों की सूची भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंपी जायेगी जो अंतिम फैसला करेगी।
इधर, महागठबंधन में कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रथम चरण 121 विधान सभा सीटों पर नई दिल्ली में चर्चा करने का निर्णय किया है। महागठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा भी एंट्री करने के प्रयास में है। इधर, जन सुराज पार्टी ने कहा है कि पार्टी कल अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी।