Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भूपेश 15 एवं 16 अप्रैल को करेंगे दुर्ग,धमतरी एवं कांकेर में चुनावी सभाएं

भूपेश 15 एवं 16 अप्रैल को करेंगे दुर्ग,धमतरी एवं कांकेर में चुनावी सभाएं

रायपुर14 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 एवं 16 अप्रैल को धमतरी एवं कांकेर में चुनावी सभाएं करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार कल 15 अप्रैल को सुबह नगरी सिहावा जिला धमतरी के लिए रवाना होंगे।दोपहर 12 बजे नगरी, विधानसभा सिहावा जिला धमतरी, दोपहर 2 बजे हरडुवा, विधानसभा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव, दोपहर 3.30 बजे खैरागढ़, जिला राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगें। शाम 5 बजे दुर्ग में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

अगले दिन 16 अप्रैल को श्री बघेल पुलिस स्टेशन भिलाई जिला दुर्ग से अरौद(चरामा) भानुप्रतापपुर विधानसभा जिला कांकेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे अरौद(चरामा) जिला कांकेर, दोपहर 1.45 बजे पंखाजूर जिला कांकेर, दोपहर 3.30 बजे मल्हार जिला बिलासपुर, शाम 5.30 बजे नयापारा अभनपुर विधानसभा जिला रायपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे।