रायपुर 22 अगस्त।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर के कैंसर अस्पताल का विस्तार किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय परिसर के कैंसर अस्पताल का विस्तार किया जाएगा।
अस्पताल की मौजूदा जी प्लस टू (ग्राउंड फ्लोर प्लस दो मंजिल) बिल्डिंग को बढ़ाकर जी प्लस सिक्स (ग्राउंड फ्लोर प्लस छह मंजिल) में बदला जाएगा। इस परियोजना पर करीब 39.36 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित राशि स्वीकृत की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्माण कार्य को तेज गति दी जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल भवन विस्तार नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों के लिए नई उम्मीद है।
नए भवन के तैयार होने पर कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जनता को मिलेगा। मंत्री ने कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को नई पहचान देगा और प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India