
पटना, 05 नवम्बर।बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत कल राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमें पटना, वैशाली, नालंदा, भोजपुर, मुंगेर, सारण, सीवान, बेगूसराय, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा और सहरसा सहित अन्य जिले शामिल हैं।
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। हालांकि सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 5 बजे ही समाप्त हो जाएगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है। सभी 45,341 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जबकि राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है।
राजनीतिक दलों की स्थिति
पहले चरण में एनडीए गठबंधन के सबसे अधिक उम्मीदवार जेडीयू (JDU) के हैं, जिनकी संख्या 57 है। वहीं, भाजपा ने 48 और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 14 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा से 2 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
दूसरी ओर महागठबंधन के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 73, कांग्रेस ने 24, सीपीआई (माले) ने 14, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 5, और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
इसके अलावा जनसुराज ने 119 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।
अन्य दलों में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति पारस गुट), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और एआईएमआईएम ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
हाई प्रोफाइल सीटें
पहले चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की सीटों पर भी कल मतदान होगा।महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India