Tuesday , April 1 2025
Home / MainSlide / शाह ने ममता पर श्रमिक ट्रेनों की अनुमति नही देने का लगाया आरोप

शाह ने ममता पर श्रमिक ट्रेनों की अनुमति नही देने का लगाया आरोप

नई दिल्ली 09 मई।गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बैनर्जी से कहा है कि उनकी सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में रेलगाडियों के पहुंचने की अनुमति नही देना, प्रवासी मजदूरों के प्रति अन्‍याय है।

श्री शाह ने सुश्री बैनर्जी को इस बारे में लिखे पत्र में कहा है कि इससे मजदूरों की परेशानियां और बढ जायेंगी। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र ने दो लाख प्रवासी म‍जदूरों के लिए घर लौटने की सुविधा का प्रबंध किया है।

श्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर भी अपने घर जाना चाहते हैं जिसके लिए केन्‍द्र सरकार ने सुविधाएं उपलब्‍ध कराई हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इसमें वांछित सहयोग नहीं कर रही है।