Thursday , November 6 2025

छत्तीसगढ़ में अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से किया जा सकेगा जीएसटी भुगतान

रायपुर, 6 नवंबर।छत्तीसगढ़ में अब जीएसटी रिटर्न का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई (UPI) के माध्यम से किया जा सकेगा। यह सुविधा पूरे राज्य में लागू कर दी गई है।

व्यापारियों की मांग पर सरकार की पहल

   जीएसटी लागू होने के शुरुआती दौर से ही व्यापारी वर्ग, चेंबर ऑफ कॉमर्स और विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि डिजिटल भुगतान माध्यमों जैसे यूपीआई और कार्ड पेमेंट को जीएसटी पोर्टल से जोड़ा जाए।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए करदाताओं की सुविधा और डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए दोनों विभागों को इसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए थे। परिणामस्वरूप अब यह सुविधा पूरे राज्य में प्रभावी हो चुकी है।

अब भुगतान और आसान, पारदर्शी

पहले करदाताओं के पास केवल नेट बैंकिंग और ओटीसी (Over the Counter) भुगतान के ही विकल्प थे। छोटे व्यापारियों को कई बार बैंक सर्वर डाउन रहने, पोर्टल से बैंक न जुड़ने या पेमेंट फेल होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से सीधे भुगतान करने की सुविधा मिलने से यह प्रक्रिया तेज़, सरल और भरोसेमंद बन गई है।

वित्त मंत्री श्री चौधरी का बयान

“राज्य सरकार करदाताओं को अधिकतम सुविधा देने के लिए निरंतर काम कर रही है।क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के माध्यम से जीएसटी भुगतान की नई सुविधा से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। इससे भुगतान प्रक्रिया और अधिक सरल, तेज़ और पारदर्शी बनेगी, साथ ही छोटे व्यापारियों को विशेष रूप से लाभ होगा।”

उन्होंने कहा कि यह कदम ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस और डिजिटल गवर्नेंस को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।