
रायपुर 23 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास में मुलाकात कर मंत्रियों, संसदीय सचिवों, विधायकों, निगम मंडलों के अध्यक्षों और अनेक जनप्रतिनिधियों ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री निवास में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा,लोकसभा सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, अंबिका सिंहदेव, डॉ.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि आशीष सिंह, चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, गुरुदयाल बंजारे और कुंवरसिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा,छन्नी चंदू साहू ने श्री बघेल से मुलाकात उऩ्हे बधाई दी।
इनके साथ ही देवेन्द्र यादव, ममता चन्द्राकर, नगर निगम रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India