Tuesday , November 11 2025

छत्तीसगढ: दीपका खदान क्षेत्र में दर्दनाक हादसा

पश्चिम एसईसीएल दीपका खदान क्षेत्र के न्यू सीएचपी, PQR-1 ड्राइव हाउस के सामने सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक किसी निजी कंपनी में लोडर सहायक के रूप में कार्यरत था। हादसा उस समय हुआ जब खदान परिसर में भारी वाहनों की आवाजाही तेज थी। संभावना जताई जा रही है कि मृतक किसी डंपर या ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई है।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों, कर्मचारियों और श्रमिक संगठनों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि खदान क्षेत्र में भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही, ट्रैफिक मॉनिटरिंग की कमी और लंबे समय से लंबित सुरक्षा संबंधी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई न होने की वजह से ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।

वाहनों की गति नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्था, सुरक्षा गार्डों की पर्याप्त तैनाती करता और सीसीटीवी मॉनिटरिंग को सुदृढ़ करता, तो ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सकता था। हादसे के बाद लोगों ने जिला प्रशासन और श्रम विभाग से मांग की है कि दुर्घटना की पारदर्शी जाँच कराई जाए, खदान क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा की जाए, और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात की है एसईसीएल के दीपका खदान के पास इरेक्शन यार्ड के सामने हादसा हुआ है। जहां से बुड़गहन (बलौदा) निवासी निलेश पटेल (25) मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक अपनी बाइक सीजी-11-एटी-1005 में खदान में नियोजित निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी से काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान मार्ग से तेज रफ्तार में गुजर रहे भारी वाहन ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक समेत निलेश भारी वाहन के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।