Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / नंदकुमार बघेल के निधन पर मोदी,शाह एवं राहुल समेत कई नेताओं ने किया शोक व्यक्त  

नंदकुमार बघेल के निधन पर मोदी,शाह एवं राहुल समेत कई नेताओं ने किया शोक व्यक्त  

रायपुर 08 जनवरी।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया हैं।

   कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,प्रियंका गांधी, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू, कमलनाथ, पीएल पुनिया, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, विवेक तन्खा, कुमारी सेलजा, बीके हरिप्रसाद सहित देशभर के अनेकों नामचीन हस्तियों ने भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा कर अपनी संवेदनायें प्रकट किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

   राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं सहित अनेकों विधायकों, कांग्रेस नेताओं ने पाटन सदन पहुंचकर स्व. नंदकुमार बघेल के पार्थिक शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि स्व. नंदकुमार बघेल वंचित वर्ग की लड़ाई के ध्वजवाहक थे। उनका समाजवादी चिंतन आज भी प्रासंगिक। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।