Wednesday , November 12 2025

छत्तीसगढ़: दिल्ली में हुए धमाके की चपेट में आई बालोद के प्रशांत की गाड़ी

राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ नंबर की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना के समय यह गाड़ी चांदनी चौक सिग्नल के पास खड़ी थी। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि वाहन के चारों शीशे टूट गए और चालक को सिर में चोट आई, जिसका उपचार लोकनाथ अस्पताल में किया जा रहा है।

वाहन स्वामी प्रशांत बघेल ने बताया कि यह मारुति कार उनके भाई हिमांशु बघेल के पास थी, जो अपने पार्टनर जयंत झमानी के साथ मिलकर सेल्फ ड्राइव सर्विस के नाम से वाहनों को किराए पर देते हैं। हादसे के समय गाड़ी किराए पर दी गई थी और दिल्ली में एक परिवार शादी की खरीदारी के लिए इसका उपयोग कर रहा था।

दिल्ली से लौटे जयंत झमानी ने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। उन्होंने कहा कि धमाके के वक्त उनके ग्राहक भी वाहन में मौजूद थे, सभी सुरक्षित हैं।

प्रशांत बघेल ने बताया कि धमाके में गाड़ी को नुकसान जरूर हुआ, लेकिन उनका भाई सुरक्षित है और जल्द ही बालोद लौट आएगा। पुलिस एवं प्रशासन लगातार घटना से जुड़े लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं और मामले की जांच जारी है।