Wednesday , November 19 2025

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत राज्य के करीब 99 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं को गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) वितरित किए जा चुके हैं। राज्यभर में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की टीम लगातार घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रही है और संकलन का कार्य भी तेज गति से जारी है। अधिकारियों के अनुसार 18 नवंबर की शाम तक 27 लाख गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है, जिससे अभियान की प्रगति मजबूत मानी जा रही है।

निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए कई नई सुविधाएँ जोड़ी हैं। मतदाता अब voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए 1950 हेल्पलाइन पर कॉल किया जा सकता है। जिला और तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं, जहां लोग फॉर्म भरने में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी जिलों में स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी अभियान में सहयोग दे रहे हैं।

अभियान की निगरानी मतदान केंद्र स्तर तक की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) लगातार फील्ड की समीक्षा कर रहे हैं। नगर निगम आयुक्त, जिन्हें अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है, डिजिटाइजेशन कार्य की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 4 दिसंबर की अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द अपने गणना प्रपत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा करें, ताकि समय पर सूची संशोधन पूरा हो सके। SIR अभियान से जुड़ी सभी अपडेट, वीडियो और मार्गदर्शन सामग्री मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से साझा की जा रही है। इन माध्यमों पर 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने और फॉर्म भरने की प्रक्रिया को लेकर भी उपयोगी जानकारी दी जा रही है।