Wednesday , November 26 2025

भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

रायपुर 14 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भाजपा सदस्यों के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही भाजपा सदस्यों के निलम्बन एवं प्रश्नकाल तक स्थगित रहने के बाद जब फिर शुरू हुई,तो अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने भाजपा सदस्यों का निलम्बन समाप्त करने की घोषणा की।इस पर भाजपा सदस्य फिर सदन में आ गए।भाजपा सदस्य फिर प्रधानमंत्री आवास को लेकर हंगामा करने लगे।

अध्यक्ष डा.महंत ने भाजपा सदस्यों को शान्त करने का काफी प्रयास किया इसके बाद सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।उन्होने साथ ही यह भी व्यवस्था दी कि आज की कार्यसूची में शामिल ध्यानाकर्षण कल सदन में रखे जायंगे।