धौलपुर 29 अप्रैल।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना को देश की अर्थव्यवस्था के संबंध में इंजन में डीजल की तरह बताते हुए कहा कि न्याय योजना से न केवल गरीबों को लाभ मिलेगा बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था में भी उछाल आएगा।
श्री गांधी ने आज यहां एक चुनावी सभा में कहा कि सत्ता में आने पर एक साल के भीतर सरकारी विभागों की सभी रिक्तियां भर दी जाएंगी।उन्होने कहा कि 22 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि..एक साल में, दस लाख युवाओं को पंचायत में दिया जाएगा और मैं आपसे ये भी बोलूंगा लाखों-करोड़ो रूपये आपकी शिक्षा में आपकी स्वास्थ्य में सरकारी अस्पताल बनाने में सरकारी कॉलेजों सरकारी युनिवर्सिटी बनाने में आपका पैसा जाएगा और आप अपने बच्चों को कम से कम पैसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ,लॉयर ,डॉक्टर बना पाओगे..।