Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे ओडिशा तट की ओर रहा हैं बढ़

चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे ओडिशा तट की ओर रहा हैं बढ़

भुवनेश्वर 29 अप्रैल।बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है। ये अभी चेन्‍नई से 840 किलोमीटर दक्षिण में केन्द्रित है। तूफान के प्रभाव से ओडिशा में दो मई से बारिश हो सकती है। तीन मई को भारी वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की गई है।

दक्षिण पूर्व बंगाल की खाडी़ में समुद्री तूफान फनी कल सुबह साढ़े़ पांच बजे तक भीषण चक्रवात में बदल सकती है। पहला मई से यह दिशा परिवर्तन करके तटीय ओडिसा की तरफ आ सकती है।

मुख्‍य सचिव आदित्‍य प्रसाद बाड़ी ने आज इसके मद्देनजर स्‍वतंत्र रिलिफ कमीशनर एनडीआरएफ, ओडिआरएफ और अग्निशमन विभाग प्रवक्‍ताओं के साथ विचार विमर्श किया । 12 एनडीआरएफ टीम, 20 ओडिआरफ टीम और ओडिसा अग्निशमन विभाग के 335 टीम को संभाव्‍य स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रखा गया है,मछुआरों को खाड़ी के अंदर न जाने के लिए मौसम विभाग ने सलाह दिया है।