Sunday , January 11 2026

राज्यपाल सुश्री उईके ने राष्ट्रपिता को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रायपुर 30 जनवरी।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी दो मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार आर.के.अग्रवाल सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को आज मंत्रालय में भी श्रद्धांजलि दी गई। कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्ष में शहीदों को याद किया।