Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन आज से शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन आज से शुरू

नई दिल्ली 10 जनवरी। दिल्ली में आज चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

    नामांकन के पहले दिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से नौ उम्‍मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किये। नामांकन पत्र 17 जनवरी तक पर्चे दाखिल किए जा सकते हैं।

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतर्गत पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हो रही है। पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ-साथ दिल्ली भाजपा के नेता भी शामिल हैं। अब तक भाजपा ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

     इस बीच, विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को और वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी।