Tuesday , November 25 2025

रायगढ़ में युवा सम्मेलन: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा…

रायगढ़ में आयोजित करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हजारों युवाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन युवाओं के करियर निर्माण और उन्हें सही दिशा देने के उद्देश्य से रामलीला मैदान में किया गया।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि रायगढ़ जिले के सौ से अधिक मेधावी छात्रों को 5-5 हजार रुपये की स्वेच्छानुदान राशि दी जाएगी। घोषणा के बाद विद्यार्थियों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्पष्ट लक्ष्य, सही मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत ही सफलता की सबसे मजबूत नींव है। कठिनाइयाँ सफलता की ऊंचाई तक पहुँचने का पहला कदम होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के पैटर्न, उपलब्ध संसाधनों और करियर योजना पर अधिक फोकस करने की अपील की।

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने अपने संघर्षों की कहानी साझा करते हुए युवाओं को दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि पिता के निधन के बाद वे आर्थिक संकट में घिरे और पापड़ बेचकर जीवन चलाया, लेकिन सपनों को नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों वाले विद्यार्थी कभी खुद को कमजोर न समझें। बहाने मत बनाओ, जो भी करो बेहतरीन करो।

समारोह के दौरान छात्रों ने मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थियों, गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों, उत्कृष्ट परीक्षार्थियों और आईआईटी में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।