
राजनांदगांव 15 अगस्त।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार हादसा चिरचारी गांव के पास उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। सभी यात्री मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी थे और उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद ओडिशा के जगन्नाथ पुरी जा रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे कार चालक को झपकी आने के कारण वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया।
हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान आकाश मौर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34), संग्राम केशरी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। जबकि घायल सागर यादव को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India