
रायपुर, 14 जुलाई।छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में लोगो को समय, पैसा और अतिरिक्त श्रम से राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को घर बैठे शासकीय दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र पहुंचाए गए है।
राज्य सरकार ने राज्य के 14 नगर पालिक निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू किया है, जिसके अंतर्गत 25 विभिन्न सेवाएं का लाभ आमजनों को मिल रहा है। हाल ही में अब नगर पालिकाओं में भी इस सेवा का विस्तार किया गया है। योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक नागरिकों को उनकी आवश्यकता के शासकीय दस्तावेज घर बैठे ही प्रदान किए गए हैं। वहीं, अब तक एक लाख 30 हजार से ज्यादा नागरिकों ने दस्तावेज संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करके प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शासकीय सेवाओं को नागरिकों के घर पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को मितान एजेंट के रूप में तैनात करके लाभान्वित किया जा रहा है, जो आवश्यक दस्तावेज लेने और प्रमाण पत्र पहुंचाने के लिए नागरिकों के घर जा रहे हैं। यह योजना युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है, साथ ही आम नागरिकों को उनके घर पर सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India