Tuesday , November 25 2025

मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर फहराई धर्म ध्वजा

अयोध्या 25 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या पहुँचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई। यह अवसर मंदिर निर्माण के पूर्ण होने, सांस्कृतिक उत्सवों और राष्ट्रीय एकता के नए अध्याय का प्रतीक माना जा रहा है।

      श्री मोदी ने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा कि यह पवित्र ध्वज भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।उन्होने कहा कि लोकतंत्र देश के डीएनए में है और केंद्र सरकार समाज के वंचित तबकों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “राम भेदभाव नहीं करते और हमारी सरकार भी इसी भावना के साथ सबके लिए समान अवसर की दिशा में आगे बढ़ रही है।” प्रधानमंत्री ने लोगों से समावेशी सोच अपनाने की अपील भी की।

अयोध्या—अतीत की मर्यादा से विकसित भारत की मेरुदंड तक

  श्री मोदी ने कहा कि अयोध्या एक समय मर्यादा और धर्म का केंद्र थी और अब विकसित भारत की मेरुदंड के रूप में तेजी से उभर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य की अयोध्या में पौराणिक आस्था और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम दिखाई देगा।

  प्रधानमंत्री ने कहा कि सरयू की अमृत धारा और विकास की धारा साथ-साथ बहेंगी। अयोध्या फिर से वह नगरी बन रही है जो विश्व के लिए उदाहरण बनेगी।”उन्होंने राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ जैसे नए मार्गों, आधुनिक हवाई अड्डे, उन्नत रेलवे स्टेशन, वंदे भारत एवं अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन सभी ने अयोध्या की कनेक्टिविटी को नई ऊँचाइयाँ दी हैं।

45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुँचे अयोध्या

  साल 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुँच चुके हैं। प्रधानमंत्री के अनुसार, इससे स्थानीय लोगों के जीवन में बड़ा आर्थिक परिवर्तन आया है और रोजगार के नए अवसर विकसित हुए हैं।उन्होंने कहा कि जो अयोध्या कभी विकास के पैमाने पर पिछड़ी थी, आज उत्तर प्रदेश के अग्रणी शहरों में शामिल हो चुकी है।

मंदिर परिसर और नगरी का निरंतर विकास

प्रधानमंत्री ने बताया कि रामलला मंदिर का विस्तृत परिसर और आसपास का सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले वर्षों में अयोध्या आधुनिक सुविधाओं के साथ आध्यात्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनेगी।

प्रधानमंत्री का रोड शो और मंदिर दर्शन

अयोध्या पहुँचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह रोड शो किया। उन्होंने सप्तमंदिर, शेषावतार मंदिर,जो देश में भगवान राम के दुर्लभ मंदिरों में से एक माना जाता है,और माता अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने रामलला के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की।