Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / आगामी 04 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

आगामी 04 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

रायपुर 01 जुलाई।छत्तीसगढ़ में विधानसभा के आगामी नवम्बर माह में होने संभावित चुनावों के मद्देनजर निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है।आगामी 04 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

    राज्य में मतदाता अधिकारियों(बीएलओ)द्वारा इस दौरान  घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए घर-घर सर्वे में नए अपंजीकृत नागरिकों, मृत तथा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान की जा रही है। सर्वे में पाए जाने वाले 18 वर्ष के अपंजीकृत नागरिकों का फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने आवेदन भी भरे जाएँगे। इस दौरान मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के लिए फॉर्म 7 के माध्यम से नाम विलोपन एवं मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन अथवा स्थानांतरण हेतु फॉर्म 8 भरा जाएगा।

     राज्य की  मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि पारदर्शिता हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपना बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर सकते हैं जो बूथ स्तर पर नए अपंजीकृत मतदाओं, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। उक्त के सम्बन्ध में प्रदेश एवं जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित कर उनको अवगत भी कराया जा चुका है।

    उन्होंने बताया कि गत 05 जनवरी को प्रकाशित नामावली के बाद सतत अद्यतनीकरण में अब तक प्रदेश में कुल 1,96,671 नए नाम जोड़े जा चुके हैं तथा आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश में कुल 1,95, 87, 994 मतदाता दर्ज है। पुनरीक्षण में एक अक्टूबर की अहर्ता तिथि वाले आवेदनों के निराकरण बाद मतदाताओं की संख्या और बढ़ेगी।