Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान की ओर जाने वाला नदियों का पानी मुड़ेगा किसानों के खेतों में- मोदी

पाकिस्तान की ओर जाने वाला नदियों का पानी मुड़ेगा किसानों के खेतों में- मोदी

सीकर 03 मई।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भरोसा दिलाया है कि पाकिस्‍तान की ओर जाने वाला नदियों का पानी भारत के किसानों के खेतों की ओर मोड़ा जाएगा।

श्री मोदी ने आज यहां एक जनसभा में उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए हर नागरिक महत्‍वपूर्ण है।प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में एनडीए सरकार ने देश हित में कई विकास कार्य किए हैं।एनडीए की सरकार ने बीते पांच वर्षों में महंगाई की दर को नियंत्रित रखा है।

उन्होने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जिसने टैक्‍स कम करने के साथ-साथ विकास की गति डबल की है।हमारे युवा साथी सक्षम हों,साईंस और टेक्‍नॉलिजी में वो आगे बड़े।इ‍सके लिए छठी क्‍लास से ही अटल टिंकरिंग लैब की सुविधाएं स्‍कूलों में तैयार की जा रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर समाज के वर्गों को वोट बैंक के रूप में इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया है।