Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / ओडिशा,पश्चिम बंगाल और आन्ध्रप्रदेश में बचाव एवं राहत कार्यों की हुई समीक्षा

ओडिशा,पश्चिम बंगाल और आन्ध्रप्रदेश में बचाव एवं राहत कार्यों की हुई समीक्षा

नई दिल्ली 05 मई।कैबिनेट सचिव पी के सिन्‍हा ने ओडिशा,पश्चिम बंगाल और आन्‍ध्र प्रदेश में तूफान से प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे बचाव और राहत अभियान की आज समीक्षा करते हुए केन्‍द्रीय मंत्रालयों और विभिन्‍न एजेंसियों को ओडिसा सरकार के साथ लगातार सम्‍पर्क रखने और सभी आवश्‍यक सहायता तेजी से उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये है।

आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे और नागरिक उड्डयन  मंत्रालय ने तूफान प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री के निशुल्‍क परिवहन की व्‍यवस्‍था की है।बिजली और दूरसंचार विभाग को ओडिसा सरकार की तुरन्‍त मदद करने को कहा गया है। दूरसंचार विभाग ने कहा है कि मोबाइल फोन सेवाएं शीघ्र ही आंशिक रूप से बहाल हो जायेंगी।

पुरी, भुवनेश्‍वर और अन्‍य इलाकों में दूरसंचार तथा बिजली के बुनियादी ढॉचे को भारी नुकसान हुआ है।पश्चिम बंगाल में तूफान का मामूली असर होने की खबर है।तूफान फोनी पश्चिम बंगाल में कमजोर पड़ गया है और बंगलादेश की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि राज्‍य में तूफान से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

आन्‍ध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले में भारी बारिश होने तथा फसलों और सड़कों को क्षति पहुंची है।