मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ के बोईरदादर में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाज की मांग पर 30 लाख रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में समाजजनों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज का वास्तविक विकास तभी संभव है जब हर बेटा-बेटी शिक्षित होगी। शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के अनेक क्षेत्रों में सफलता की कुंजी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं, क्योंकि आदिवासी क्षेत्रों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाल ही में रायपुर में छत्तीसगढ़ की रजत जयंती समारोह के दौरान वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक सह संग्रहालय का लोकार्पण किया गया है। यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों को आदिवासी वीरों के शौर्य और बलिदान से परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कंवर समाज के लिए कई घोषणाएँ भी कीं। इनमें रायगढ़ के बोईरदादर में एक और सांस्कृतिक भवन का निर्माण, मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण, लैलूंगा के टुरटूरा में नया सामाजिक भवन और लैलूंगा व घरघोड़ा में बने सामाजिक भवनों के विस्तार की मंजूरी शामिल है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, महापौर जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, भरत साय, सत्यानंद राठिया, अनंतराम पैंकरा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India