चेन्नई 07 सितम्बर।ऑल इंडिया अन्ना डी एम के अम्मा पार्टी के उप महासचिव टी टी वी दिनाकरण ने अपने तीन समर्थक विधायकों के साथ आज फिर राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को हटाने का आग्रह किया।
श्री दिनाकरण ने आज राज्य के अंतरिम राज्यपाल विद्यासागर राव से राजभवन में मुलाकात की,और उन्होंने मुख्यमंत्री इडापडडी के पलनीसामी को जल्द से जल्द बदलने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया।
श्री दिनाकरण ने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें मामले पर जल्दी फैसला करने का आश्वासन दिया है।श्री दिनाकरण ने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा, जिस पर पार्टी के 19 विधायकों के हस्ताक्षर हैं।