Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / भिलाई दुर्घटना के लिए केंद्र और बीएसपी प्रबंधन सीधे तौर पर जिम्मेदार – जोगी

भिलाई दुर्घटना के लिए केंद्र और बीएसपी प्रबंधन सीधे तौर पर जिम्मेदार – जोगी

रायपुर 09अक्टूबर।जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अमित जोगी ने भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में आज हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए बीएसपी प्रबंधन और केंद्र सरकार को इस दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।

श्री जोगी ने यहां जारी बयान में घटना पर रोष जताते हुए कहा कि उनकी जानकारी अनुसार बीएसपी प्रबंधन द्वारा प्लांट में रखरखाव के कार्यों विशेषकर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस में बहुत ही कम रूचि दिखाई जा रही है। प्रबंधन का सारा ध्यान नए प्रोजेक्ट्स पर है क्योंकि इन नए प्रोजेक्ट्स में बीएसपी प्रबंधन और केंद्र सरकार के मंत्रियों का मोटा हिस्सा तय है। यदि सभी उपकरणों का नियमित रखरखाव किया जाता तो समय रहते उपकरण में खराबी का पता चल जाता और इस दुर्घटना को रोका जा सकता था।

उन्होने घायलों का बेहतर से बेहतर ईलाज किये जाने और मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग केंद्र सरकार और बीएसपी प्रबंधन से की है।