
राजनांदगांव, 06 जनवरी।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सतत प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 (NH-53) पर सोमनी से चिचोला तक सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र में सर्विस रोड एवं वाहन अंडरपास के निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।
राजनांदगांव शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए NH-53 पर परिवहन सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 3 वाहन अंडरपास तथा सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे सोमनी से चिचोला तक आवागमन को सुरक्षित और दुर्घटना-मुक्त बनाया जा सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार—
- मूंदड़ा कुंज से ट्रांसपोर्ट नगर बायपास तक दोनों ओर सर्विस रोड एवं पेंड्री में वाहन अंडरपास निर्माण हेतु 47 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत की गई है।
- सुंदरा डेंटल कॉलेज से पार्री नाला तक एक ओर सर्विस रोड निर्माण पर 7.8 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- सोमनी गांव के दोनों छोर (ईरा मोड़ से खुटेरी मोड़ तक) सर्विस रोड निर्माण के लिए लगभग 4.78 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है।
- महाराजपुर क्षेत्र में वाहन अंडरपास एवं दोनों ओर सर्विस रोड निर्माण पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- चिचोला, एलबी नगर एवं डोंगरगढ़ रोड के पास वाहन अंडरपास एवं मुख्य सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड निर्माण हेतु 27 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा।
इन सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य धरातल पर दिखाई देगा। परियोजना के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के ग्रामवासियों, स्थानीय नागरिकों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा।
इन विकास कार्यों की स्वीकृति विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह तथा राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के संयुक्त प्रयासों से मिली है।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि..“माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के नेतृत्व में देशभर में सड़कों का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजनांदगांव भी विकास की इस कड़ी में निरंतर आगे बढ़ रहा है।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India