पटना 13 जून।बिहार में पिछले 12 दिनों में दिमागी बुखार से 64 बच्चों की मौत हो गई है। सबसे अधिक मौतें मुज़फ्फरपुर में हुई हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में 82 बच्चों का इलाज चल रहा है, जिनमें छह की स्थिति नाजुक है। दिमागी बुखार से पीडि़त बच्चों की जांच के लिए चिकित्सकों की केन्द्रीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंच चुकी है। चिकित्सकों ने अस्पताल जाकर हालात की समीक्षा की। केन्द्रीय टीम ने इस सिलसिले में प्रारंभिक रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दिया है।
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को पूरी स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है।