भारत कोकिंग कोल आईपीओ का अलॉटमेंट कल पूरा हुआ। इसके अलॉटमेंट का निवेशकों को ब्रेसबी से इंतजार था। हालांकि ये आईपीओ पहले दिन ही ओवर सब्सक्राइब हो गया था इसलिए इसकी अलॉटमेंट सभी निवेशकों को नहीं मिली।
अगर आपको भी अक्सर आईपीओ की अलॉटमेंट नहीं होती है, तो आइए आज इसके पीछे का कारण समझते हैं।
क्या है आईपीओ न मिलने का कारण?
अगर ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति हो। ये तब होता है जब कंपनी के द्वारा निकाले गए आवेदन से ज्यादा उन्हें अलॉटमेंट के लिए रिक्वेस्ट मिले।
अगर एक आदमी ने एक से ज्यादा अलॉटमेंट के लिए अप्लाई किया हो।
अगर डिमैट अकाउंट में दी गई पैन, बैंक डिटेल गलत या अधूरी हो।
अगर पैन और बैंक अकाउंट में दी गई डिटेल अलग-अलग हो।
क्या ध्यान रखें?
अगर कोई आईपीओ निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है, तो ऐसी स्थिति में एक लॉट के लिए ही अप्लाई करना ठीक रहेगा।
अपने चांस बढ़ाने के लिए अलग-अलग पैन नंबर से अप्लाई करें। जैसे फैमिली और दोस्तों के पैन नंबर से अप्लाई करें।
हाई प्राइस बैंड पर बोली लगाए।
आईपीओ खुलने के पहले दिन ही अप्लाई कर दें।
लेट हो सकती है लिस्टिंग?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीएल की लिस्टिंग में देरी आ सकती है। क्योंकि 13 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव है। इसकी वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे और एनएसई और बीएसई में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी। इसलिए ये कहा जा रहा है कि बीसीसीएल की लिस्टिंग में देरी हो सकती है।
कितना थी निवेश रकम?
इस आईपीओ में कितना न्यूनतम निवेश करना होगा। ये आपके प्राइस बैंड पर निर्भर करता है-
₹21 के भाव पर: ₹12,600
₹23 के भाव पर: ₹13,800
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India