Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / एडीबी ने दो अरब 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की सहायता का दिया आश्वासन

एडीबी ने दो अरब 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की सहायता का दिया आश्वासन

मंडलूयोंग सिटी 10 अप्रैल।एशियाई विकास बैंक(एडीबी) ने आज भारत को कोविड 19 महामारी की लड़ाई में सहयोग के लिए दो अरब 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की सहायता का आश्‍वासन दिया है।

बैंक के अध्‍यक्ष मसातसुगु असाकावा ने इस महामारी से निपटने में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य आपात कार्यक्रम समेत भारत की अन्‍य निर्णायक नीतियों की सराहना की। उन्‍होंने व्‍यापार जगत को टैक्‍स और अन्‍य राहतें देने की भी प्रशंसा की।

एडीबी अध्‍यक्ष ने राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों, महिलाओं और कामगारों को तत्‍काल राहत देने के लिए एक दशमलव सात लाख करोड़ के भारत सरकार के आर्थिक पैकेज की भी सराहना की।