
रायपुर 16 जनवरी।शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बुधवार 15 जनवरी से किया गया। यह शिविर 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। शिविर की थीम “मेरा युवा भारत – ग्रामीण विकास के लिए समर्पित एवं संकल्पित युवा” रखी गई है।
शिविर के उद्घाटन सत्र का आयोजन 16 जनवरी को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मनीष मिश्रा, संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमार शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. कृष्णकांत साहू, डॉ. संध्या साहू, श्रीमती ईश्वरी साहू तथा ग्राम सरपंच अक्षय साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू ने हृदय एवं हृदय संबंधी रोगों से बचाव पर उपयोगी जानकारी दी। डॉ. संध्या साहू ने नेचुरोथैरेपी एवं प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मनीष मिश्रा ने ग्रामीण भारत के विकास, मानवाधिकारों की रक्षा तथा दूरस्थ क्षेत्रों तक मानवाधिकारों की जानकारी पहुँचाने में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार रखे।
ग्राम सरपंच ईश्वरी साहू ने कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जनजागृति की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार शुक्ला ने मातृशक्ति की भूमिका पर बल देते हुए बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिविर प्रभारी डॉ. मलिका सूर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India