Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / जर्मनी और फ्रांस का ईरान परमाणु समझौते में बने रहने का ऐलान

जर्मनी और फ्रांस का ईरान परमाणु समझौते में बने रहने का ऐलान

बर्लिन 08मई।जर्मनी और फ्रांस ने कहा है कि अमरीका के ईरान परमाणु समझौते से हटने पर भी वे ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते में बने रहेंगे।

फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने कहा कि उन्हें समझौते से अलग होने का कोई औचित्य नजर नहीं आता।

फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन  इस समझौते को बचाने के प्रति दृढ़ संकल्प हैं ताकि परमाणु हथियारों का प्रसार रोका जा सके और ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने का यही कारगर तरीका है।

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के मुद्दे पर आज रात अपने फैसले की घोषणा करेंगे।