 रायपुर 06 जुलाई।छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज नवा रायपुर अटलनगर स्थित सेक्टर-27 के गोल भवन में एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के कार्यालय का शुभारंभ किया।
रायपुर 06 जुलाई।छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज नवा रायपुर अटलनगर स्थित सेक्टर-27 के गोल भवन में एकल क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के कार्यालय का शुभारंभ किया।
श्री अकबर ने कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे अब वाहन मालिकों को परमिट आदि कार्यों के लिए बहुत आसानी होगी और इससे संबंधित सभी कार्य एक ही कार्यालय में सुगमता से हो सकेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि इस कार्यालय में अब राज्य के सभी संभागों के वाहन मालिकों के वाहन परमिट से संबंधित आवेदनों की सुनवाई होगी और इनके निराकरण में गति भी आएगी। साथ ही यहां कार्यालय में पुराने परमिट के नवीनीकरण का कार्य भी किया जाएगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					