छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में पुलिस व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गृह (पुलिस) विभाग ने रायपुर शहर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस व्यवस्था को अलग-अलग कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, रायपुर शहर के शहरी क्षेत्र के 21 पुलिस थानों को पुलिस कमिश्नरी के दायरे में शामिल किया गया है। इनमें सिविल लाइन, देवेंद्रनगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोलबाजार, पुरानी बस्ती, डीडीनगर, आमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, टिकरापारा, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन (सेजबहार), उरला (बिरगांव नगर निगम क्षेत्र), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारीडीह थाना क्षेत्र शामिल हैं।
वहीं, रायपुर के बाहरी और ग्रामीण इलाकों को अलग पुलिस जिले के रूप में रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में विधानसभा, धरसींवा, खरोरा, तिल्दा नेवरा, माना, मंदिर हसौद, आरंग, नवा रायपुर, राखी, अभनपुर, गोबरा नवापारा और उरला का नगर निगम से बाहर का क्षेत्र शामिल किया गया है। इन 12 थानों के लिए अलग से पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है।
इस नई व्यवस्था के बाद राजधानी रायपुर में अब दो अलग-अलग पुलिस प्रशासनिक ढांचे काम करेंगे। एक शहरी क्षेत्र के लिए कमिश्नर प्रणाली के तहत और दूसरा ग्रामीण क्षेत्र के लिए एसपी के नेतृत्व में। सरकार का मानना है कि इससे कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा और तेजी से निर्णय लिए जा सकेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India