Wednesday , April 16 2025
Home / MainSlide / वेद-पुराण और संत-महात्माओं के संदेश हमें सद्मार्ग का दिखाते हैं रास्ता – राज्यपाल

वेद-पुराण और संत-महात्माओं के संदेश हमें सद्मार्ग का दिखाते हैं रास्ता – राज्यपाल

रायपुर 09 नवम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि वेद-पुराण प्राचीन ग्रंथों के संदेश एवं संत-महात्माओं के द्वारा दिए गए उपदेश हमें सद्मार्ग पर चलने का रास्ता बताते हैं।

सुश्री उइके ने आज राजधानी में आयोजित पांच दिवसीय श्री शिवमहापुराण के पावन कथा कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि शिवमहापुराण कथा का श्रवण सभी के लिए सौभाग्य का अवसर है।उन्होंने प्रसिद्ध कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा द्वारा छत्तीसगढ़ आकर यहां श्री शिवमहापुराण के पावन कथा वाचन के लिए धन्यवाद दिया।

इस पावन अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया,गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास,विधायकगण सत्यनारायण शर्मा,विकास उपाध्याय एवं कुलदीप जुनेजा के अलावा  बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।