Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

रायपुर 02 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता के तोहफा दिया है।

श्री बघेल ने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी है। शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू होगी।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जोकि अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा।