
रायपुर, 25 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन तीनों विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके वर्षों के त्याग, तपस्या और सेवा-समर्पण का सच्चा प्रतिफल है। उन्होंने इसे केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय बताया।
श्री साय ने यहां जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है कि बस्तर अंचल की सेवा, स्नेह और करुणा की जीवंत प्रतीक ‘बड़ी दीदी’ के नाम से विख्यात समाजसेविका श्रीमती बुधरी ताटी, तथा जनजातीय क्षेत्रों में निःस्वार्थ सेवा के प्रेरणास्रोत डॉ. रामचंद्र गोडबोले और सुनीता गोडबोले का चयन पद्मश्री सम्मान के लिए किया गया है।
श्री साय ने इन तीनों विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके वर्षों के त्याग, तपस्या और सेवा-समर्पण का सच्चा प्रतिफल है। उन्होंने इसे केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर और जनजातीय अंचलों में मानव सेवा, करुणा और संवेदना की जो मिसाल इन विभूतियों ने कायम की है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उनका जीवन यह संदेश देता है कि निस्वार्थ सेवा भाव से किया गया कार्य राष्ट्रीय पहचान प्राप्त करता है।
उन्होंने आगे कहा कि इन समाजसेवियों ने वर्षों तक मौन साधना की तरह समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा की है और आज देश ने उस सेवा को सम्मानित किया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की मानवीय संवेदनाओं, सामाजिक चेतना और जनजातीय संस्कृति की शक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने वाली है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India