Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / नृपेन्द्र मिश्र फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रमुख सचिव नियुक्त

नृपेन्द्र मिश्र फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रमुख सचिव नियुक्त

नई दिल्ली 12 जून।श्री नृपेन्‍द्र मिश्र को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का प्रमुख सचिव नियुक्‍त किया गया है। पी.के.मिश्रा को भी फिर से प्रधानमंत्री का अपर प्रमुख सचिव नियुक्‍त किया गया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन दोनों नियुक्तियों की 31मई से स्‍वीकृति दी है। ये दोनों नियुक्तियां प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ चलेंगी।

कार्मिक मंत्रालय के आदेशानुसार अपने पद पर बने रहने के दौरान दोनों अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।