रायपुर 21 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डा.महंत ने यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि श्री वोरा प्रदेश एवं देश के सर्वमान्य नेता थे।श्री वोरा ने सदैव किसानों, गरीबों और आदिवासियों के उत्थान के लिए प्रयास किया।वे सदैव उनके हितों के प्रति सजग रहे।वे अपनी राजनीतिक शुचिता के लिए पहचाने जाते थे।उन्होने दुर्ग के जमीनी स्तर से राजनीति की शुरूआत कर योग्यता एवं परिश्रम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।वे एक कुशल राजनेता होने के साथ-साथ एक सरल हृदय के व्यक्ति भी थे।उनका निधन देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
डा.महंत ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों को इस दुख की घडी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।