नई दिल्ली 22जून।दक्षिण-पश्चिम मानसून कल आंध्र प्रदेश,ओडिशा एवं बिहार पहुंच गया।मौसम विभाग के अनुसार रायलसीमा के अनंतपुरामु और चित्तूर जिलों में वर्षा हुई।तेलंगाना के इलारेड्डी, कामारेड्डी, वेमूलावाड़ा और रामागुण्डम में वर्षा हुई।
मॉनसून ने ओडिशा में भी दस्तक दे दी है और सभी तटीय जिलो में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिन में समूचे राज्य में वर्षा शुरू हो जाएगी।पुरी, कटक और बालासोर सहित अनेक जिलों में कल बारिश हुई।
बिहार में पूर्णिया के रास्ते मॉनसून ने दस्तक दी है। पूर्णिया, कटिहार और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश दर्ज की गई।मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसून समूचे राज्य में सक्रिय हो जाएगा।