बलरामपुर-रामानुजगंज वाड्रफनगर के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। जहां एक महिला को उसके पति, सास और ससुर ने एक हफ्ते तक बंधक बनाकर बेरहमी से प्रताड़ित किया। पुलिस ने मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली है।
आरोप है कि महिला को गर्म सलाखों से जलाया गया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका चेहरा गर्म पानी में डुबोकर मारने की कोशिश की गई। पीड़िता की मानें तो आरोपी पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है और वह उससे शादी करना चाहता था। इसलिए उसे मारने की कोशिश की गई।
पीड़ित महिला किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। और सास और ससुर फरार बताये जा रहे हैं।
आरोपी आकाश तिवारी वाड्रफनगर में चाणक्य अकेडमी नाम के कोचिंग संस्थान संचालित करता है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। यह सनसनीखेज मामला समाज को झकझोर कर रख देता है और एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India