Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / ए.एन-32 विमान की उड़ान रहेंगी जारी – धनोआ

ए.एन-32 विमान की उड़ान रहेंगी जारी – धनोआ

ग्वालियर 24 जून।वायुसेना अध्‍यक्ष बी.एस. धनोआ ने कहा है कि ए.एन-32 विमान पहाड़ी इलाकों में तब तक उड़ान भरते रहेंगे जब तक वायुसेना को इनका विकल्‍प नहीं मिल जाता।

वायुसेना अध्‍यक्ष श्री धनोआ ने आज यहां आयोजित सेमिनार में कहा कि वायुसेना के लिए और आधुनिक विमान खरीदने की प्रक्रिया चल रही है।बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई के बारे में वायुसेना अध्‍यक्ष ने कहा कि भारत ने अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया लेकिन पाकिस्‍तानी सेना हमारे सैन्‍य ठिकानों को निशाना बनाने में नाकाम रही।

उन्होने कहा कि..हमारा ऑब्जेक्टिव बालाकोट में स्ट्राइक करने का था तो हम अचीव कर चुके हैं। उनका ऑब्जेक्टिव हमारे आर्मी के ठिकानों पर स्ट्राइक करने का था वो नहीं कर सके। दट इज द बॉटम लाईन। आपने ये कैसे किया, कितने आये, कहां गये, किस तरह का कॉमबेट हुआ..।

ये सेमिनार करगिल कार्रवाई में टाइगर हिल पर भारतीय वायुसेना के हमले की 20वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित की गई थी।