कोलकाता 17 मई।पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) की अदालत ने नारदा मामले में गिरफ्तार चार नेताओं को अंतरिम जमानत दे दी है।
सीबीआई के अधिकारी आज मंत्री सुब्रत मुखर्जी तथा फिरहाद हाकिम और विधायक मदन मित्रा तथा कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी को यहां जांच एजेंसी के मुख्यालय लेकर गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने सीबीआई की दलील नामंजूर कर दी और आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी स्वयं सीबीआई मुख्यालय गईं और वहां छह घंटे तक रहीं। पार्टी के समर्थकों ने कोविड प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए समूचे राज्य में विरोध-प्रदर्शन किए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India