रायपुर 29जून।छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 18 आईएएस आधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार सिद्धार्थ परदेशी कोमल को खेल के साथ-साथ महिला बाल विकास का सचिव बनाया गया है,जबकि अविनाश चंपावत को सिंचाई, धार्मिक न्यास के साथृ-साथ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है।सरगुजा के संभाग आयुक्त एके टोप्पो को सचिव समाज कल्याण के साथ आयुक्त निशक्तजन का प्रभार दिया गया है।
श्री अनिल टुटेजा को संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम के पद पर पदस्थ किया गया है,जबकि इमिल लकड़ा को सरगुजा का संभाग आयुक्त बनाया गया है।मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव टामन सिंह सोनवानी को मौजूदा दायित्व के साथ संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त का कार्यभार भी सौंपा गया है।श्री जनमजय मोहबे को महाप्रबंधक बीज निगम से आयुक्त महिला एवं बाल विकास का दायित्व दिया गया है।
आदेश के अनुसार सरगुजा जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी बिना विभाग के मंत्रालय में उप सचिव होंगी,जबकि जांजगीर के जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत को अब संचालक भौमिक एवं खनिक के साथ-साथ छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कारपेशन के महाप्रबंधक भी होंगे।कोरबा के जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत चंद्रवाल को सीईओ बस्तर बनाया गया है।कुलदीप शर्मा को अपर कलेक्टर सरगुजा को जिला पंचायत सरगुजा का सीईओ बनाया गया है।
श्री मुकेश बंसल को अध्ययन अवकाश से लौटने के बाद विशेष सचिव उद्यानिकी एवं कृषि के साथ-साथ विशेष सचिव ग्रामोद्योग का चार्ज दिया गया है।एलेक्स पाल मेनन को विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति के साथ ही महाप्रबन्धक वेयर हाउसिंग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।श्री भीम सिंह को संचालक कृषि को अब एमडी पर्यटन बोर्ड बनाया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India