नई दिल्ली 29 जून।सरकार अगले वर्ष जून के अंत तक पूरे देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू करेगी।
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने आज यहां कहा कि उनके मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को इस योजना को लागू करने के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था का उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली से ऐसे राशन कार्ड धारकों को भी लाभान्वित करना है जो एक स्थान से दूसरे स्थान आते जाते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे फर्जी राशन कार्ड धारकों को हटाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 अगस्त तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राशनकार्ड धारक एक दूसरे के राज्यों में राशन प्राप्त कर सकते हैं।