रायपुर 06 जुलाई।छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने मंडल के रिसॉर्ट एवं होटलों में पर्यटकों के ठहरने और कक्ष आरक्षण में आगामी 31 अक्टूबर तक 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है।
पर्यटन प्रोत्साहन को दृष्टि से पर्यटकों, आगन्तुकों को आकर्षित करने हेतु छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा प्रदेश के वन क्षेत्रों में संचालित-जोहार टूरिस्ट रिसार्ट मोहदा(बारनवापारा) जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, जोहार टूरिस्ट रिसार्ट आमाडोब, जिला मुंगेली, जोहार टूरिस्ट रिसार्ट सरोधादादर, जिला कबीरधाम एवं जोहार टूरिस्ट रिसार्ट कबीरचबूतरा, जिला बिलासपुर इकाईयों में कक्षों के आरक्षण पर एक जुलाई से आगामी 31 अक्टूबर तक यूरोपियन प्लॉन में कक्ष आरक्षण हेतु 50 प्रतिशत मानसून छूट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इन रिसॉर्ट, होटलों में कक्ष आरक्षण के लिये ऑन लाईन बुकिंग करायी जा सकती है। संबंधित होटल, रिसॉर्ट, पर्यटक सूचना केन्द्र, काल सेन्टर के माध्यम से भी आरक्षण करवाया जा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India