Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक ओमीक्रॉन के कुल 236 मरीजों की पुष्टि

देश में अब तक ओमीक्रॉन के कुल 236 मरीजों की पुष्टि

नई दिल्ली 23 दिसम्बर। देश में अब तक ओमीक्रॉन के कुल 236 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 104 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक 65 मरीज मिले हैं, इसके बाद दिल्ली और तेलंगाना का स्थान है। 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन के मरीज सामने आए हैं।

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक देश में 139 करोड़ 70 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये जा चुके हैं।  कल 70 लाख 17 हजार टीके लगाए गए। स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 98.40 प्रतिशत है। कल कोविड के सात हजार चार सौ 95 नये मरीज सामने आए हैं।