Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सिंधु और किदाम्बी सिंग्लस प्री क्वार्टर फाइनल में

सिंधु और किदाम्बी सिंग्लस प्री क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली 17 जुलाई। पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंग्लस प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।

जकार्ता में आज पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने जापान की अया ओहोरी को11-21,21-15, 21-15 से हराया। श्रीकांत ने जापान के ही केन्ता निशीमोतो को लगातार सेटों में 21-14,21-13 से पराजित किया।

इस बीच बी.साई प्रणीत और एचएस प्रणय दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गये।