
रायपुर, 31 जुलाई।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा केवल भारत के अल्पसंख्यकों से परेशानी जताती है, लेकिन जहां राजनीतिक लाभ होता है, वहां उनके साथ खड़े होने में भी गुरेज नहीं करती।
श्री बघेल ने धर्मान्तरण के कथित आरोप में गिरफ्तार ननों के मामले का आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में उल्लेख करते हुए कहा, “भारत में अल्पसंख्यकों से दूरी बनाकर राजनीति की जाती है, लेकिन विदेश जाकर वही नेता शेखों के साथ बैठकर क्रिकेट मैच देखते हैं। केरल और छत्तीसगढ़ में भाजपा का यह दोहरा रवैया साफ दिखता है। केरल भाजपा मिशनरियों के समर्थन में बयान देती है, जबकि छत्तीसगढ़ में उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।”
उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में ईसाई समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। “धमतरी का 100 साल पुराना क्रिश्चियन अस्पताल, जो आमजन की सेवा कर रहा है, अब भाजपा और विहिप के निशाने पर है। रायपुर में एक निजी घर में प्रार्थना कर रहे लोगों पर हमला हुआ और गृहमंत्री केवल संयम की अपील करते हैं, कार्यवाही नहीं।”
क्रिकेट मैच पर भी उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा, “अगर ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्रवाई जारी है, तो फिर 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच क्यों हो रहा है?” उन्होंने अनुराग ठाकुर और शाहिद अफरीदी की तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि यह देश के शहीदों का अपमान है। “जब आईसीसी के चेयरमैन खुद अमित शाह के पुत्र जय शाह हैं, तो क्या यह मैच रद्द नहीं किया जा सकता?”
ट्रंप के फैसले पर मोदी की चुप्पी पर भी सवाल
बघेल ने दावा किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और पेनाल्टी लगाने का निर्णय लिया है, जो 1 अगस्त से लागू होगा। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार की गलत विदेश नीति से भारत संकट में है, लेकिन प्रधानमंत्री इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। ट्रंप की जीत के लिए हवन करने वाले अब क्या कहेंगे?”
विकास कार्य ठप होने का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। “पिछले दो वर्षों में एक किलोमीटर सड़क तक नहीं बनी। भाजपा केवल बयानबाजी में लगी है, ज़मीनी स्तर पर काम शून्य है।”