Thursday , January 15 2026

अवैध गतिविधियां रोकथाम संशोधन विधेयक पारित

नई दिल्ली 24 जुलाई।लोकसभा ने आज अवैध गतिविधियां रोकथाम संशोधन विधेयक-2019 पारित कर दिया।

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्‍य विधेयक का विरोध करते हुए सदन से बाहर चले गए। सदन ने ए.आई.एम.आई.एम. के असदउद्दीन ओवैसी के संशोधनों को नामंजूर कर दिया। विधेयक में अवैध गतिविधि रोकथाम कानून 1967 में संशोधन किया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने बहस का उत्तर देते हुए कहा कि विधेयक में ऐसे व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित करने का अधिकार दिया गया है, जो आतंकवाद से जुड़े किसी भी गतिविधि में भाग लेता है।विधेयक में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) के महानिदेशक को जांच के दौरान सम्पत्ति की जब्ती का अधिकार भी दिया गया है।

श्री शाह ने आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त कानून की आवश्यकता पर जोर देते सदन को आश्वासन दिया कि इसका दुरुपयोग नहीं हो सकेगा। इसमें पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।उन्होने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई दलगत राजनीति से ऊपर होनी चाहिए।